भरतपुर.गुर्जर आरक्षण के लिए शनिवार को बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में होने वाली गुर्जर महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. महापंचायत को लेकर बयाना क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, सभी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा कि, शनिवार को आयोजित होने वाली गुर्जर महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. कानून व्यवस्था खराब ना हो, इसकी पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. महापंचायत को देखते हुए जिले भर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक महापंचायत को लेकर कोई भी अनुमति नहीं ली गई है.
पीसी बेरवाल ने बताया कि, कोरना गाइडलाइन के अनुसार आयोजकों से ज्यादा भीड़ जमा नहीं करने के लिए कहा गया है. हालांकि, लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है. लेकिन, इस दौरान कानून व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने गुरुवार को अड्डा गांव का दौरा भी किया है.