भरतपुर में पर्यटकों को जल्द मिलेगा 3डी वाइल्ड लाइफ का लुफ्त भरतपुर.विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक अब 3D वाइल्ड लाइफ टूर भी कर सकेंगे. इसके लिए घना उद्यान में स्थित डॉ. सलीम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर को आईआईटी हैदराबाद की मदद से हाईटेक किया जाएगा. IIT हैदराबाद ने फाइनल डीपीआर तैयार कर दी है. जिसे उद्यान प्रशासन ने राज्य सरकार को भेज दिया है. अब सेंटर को हाईटेक बनाने के लिए उद्यान प्रशासन को बजट का इंतजार है.
8 करोड़ में होगा अपग्रेडःडीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर को जीर्णोद्धार और अपग्रेड करने की जरूरत है. फिलहाल यह पर्यटकों के लिए बंद है. इसको हाईटेक बनाने के लिए आईआईटी हैदराबाद ने डीपीआर तैयार कर ली है. करीब 8 करोड़ से अधिक लागत से सेंटर को हाईटेक और अपग्रेड किया जाएगा. डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि आईआईटी हैदराबाद ने अपने प्रोजेक्ट में बताया है कि सेंटर के सभी डिस्प्ले 3डी में कनवर्ट किए जाएंगे. यहां आने वाले पर्यटकों को 3डी चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे पर्यटक 3डी में पक्षियों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. जैसे वो कहां से आते हैं, किस रास्ते और कितना लंबा सफर तय कर के यहां पहुंचते हैं, इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःहवासील ने मोड़ा घना से मुंह, पक्षी प्रेमी निराश, सामने आई ये सच्चाई
पर्यटक ऑनलाइन बुक करा सकेंगे टिकटः डीएफओ के अनुसार इसमें खास बात यह रहेगी कि पर्यटक वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से वाइल्ड लाइफ का रियल अहसास कर सकेंगे. इसके अलावा करीब 40 मिनट की एक वाइल्ड लाइफ डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. जिसमें घना से संबंधित जानकारी होगी. यानी पर्यटकों को यहां पर उद्यान, इसमें आने वाले पक्षी, जैव विविधता आदि की पूरी जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि सेंटर के हाईटेक होते ही इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके लिए अलग से शुल्क निर्धारित किया जाएगा. पर्यटक ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. साथ ही पास ही में एक कैफेटेरिया भी तैयार कराया जाएगा, जहां पर्यटक आराम से बैठ सकेंगे और खाद्य पदार्थों का लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंःKeoladeo National Park: प्रवासी पक्षियों को रास नहीं आया मौसम परिवर्तन, समय से पहले ले ली विदाई
अब सिर्फ बजट का इंतजारःडीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि आईआईटी हैदराबाद की फाइनल डीपीआर तैयार होते ही राज्य सरकार को भेज दी गई है. फिलहाल सरकार की ओर से बजट जारी नहीं हुआ है. बजट मिलते ही रेनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बर्डमैन डॉ. सलीम अली की याद में वर्ष 2006 में ऑस्ट्रिया के क्रिस्टल किंग डेनियल स्वारोवस्की ने इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण कराया था. फिलहाल इंटरप्रिटेशन सेंटर में तस्वीर और स्कल्पचर के माध्यम से पशु, पक्षी, जंगल और क्लाइमेट की जानकारी दी गई है, लेकिन बीते करीब डेढ़ दो साल से इसे पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. रेनोवेशन के बाद ही इसे पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.