राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ को लेकर दिया गया संदेश, CoronaVirus से भी सावधान रहने की अपील

भरतपुर के कामां नगर पालिका ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित कोरोना वयरस को लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह को दस दस हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई.

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, Beti Padhao-beti bachao
बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ

By

Published : Mar 19, 2020, 1:35 PM IST

कामां (भरतपुर).क्षेत्र में नगर पालिका की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर भी जागरुक रहने का भी संदेश दिया गया.

बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ को लेकर दिया गया संदेश

कामां नगर पालिका की अध्यक्ष गीता शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. बदलते समय के साथ बेटी को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे कि वे आगे जाकर देशहित के लिए काम कर सकें.

साथ ही गीता शर्मा ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हम सभी को सफाई पर ध्यान देना होगा. छींक आने पर रूमाल या मास्क का प्रयोग करें. साथ ही हाथ ना मिलाएं और अधिक से अधिक साबुन से हाथ धोएं.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक

इस दौरान लोगों को पालिका की ओर से मास्क भी उपलब्ध कराए गए. साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को दस दस हजार रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई. वहीं जागरूकता के लिए कस्बे में रैली भी निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details