भरतपुर.बिपरजॉय चक्रवात तूफान को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों और अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्दश दिए हैं. बिजली और जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जल संसाधन विभाग, बिजली विभाग ने समस्या के समाधान और सहायता के लिए जिलेभर में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं
जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि तूफान की संभावना को देखते हुए सभी 13 डिवीजन के अधिकारियों, कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है. प्रत्येक डिवीजन में 5-5 टीम तैनात की गई हैं. जिले में कुल 65 टीमें तूफान जैसे हालात में हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं. तूफान में बिजली के पोल और बिजली के तार टूटने की स्थिति को देखते हुए पोल व तार की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सभी डिवीजन में फास्ट रिलीफ टीम भी लगाई गई हैं. उन्होंने बताया कि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.