राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः गौ तस्करों के चंगुल से 2 गोवंश को कराया मुक्त, टेंपो चालक गिरफ्तार

भरतपुर के कामां मेवात क्षेत्र में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो गोवंश को भी इसके चंगुल से मुक्त कराया है. फिलहाल, पुलिस आरबीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गौ तस्कर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

भरतपुर समाचार, bharatpur news
गौतस्करों के चंगुल से दो गौवंश को कराया मुक्त

By

Published : Jul 21, 2020, 10:18 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां मेवात क्षेत्र से लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से जगह-जगह नाकाबंदी भी की जा रही है. जिससे कि गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इसी क्रम में जिले में कामां की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गौ तस्करों पर नकेल कसी. इस कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों से दो गोवंश को मुक्त कराया गया. इसके साथ ही जिसे टैंपो में गोवंश को ले जाया जा रहा था, उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौ तस्करों के चंगुल से दो गोवंश को कराया मुक्त

थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई है. यह मुखबिर की ओर से मिली सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करती है. मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गोवंश को गांव पीपलखड़ा के रास्ते हरियाणा की तरफ गौकसी हेतु ले जा रहे हैं.

पढ़ें-भरतपुर अस्पताल में शव को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं, बाप की लाश कंधे पर रखकर तीसरी मंजिल से नीचे आया बेटा, Video Viral

सूचना पर एएसआई मान सिंह पुलिस जाप्ते के साथ गांव पीपलखेड़ा के पास नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें दो गोवंश को क्रुरता के साथ बांध कर ले जाया जा रहा था. इस पर टेंपो चालक महेश पुत्र प्रेम बिहारी निवासी पीपलखेड़ा को गिरफ्तार कर दोनों गोवंश को मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही टेंपो को जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरबीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

क्षेत्र में आए दिन मिलती है गौ तस्करी की सूचना

क्षेत्र में पुलिस द्वारा गौ तस्करी रोकने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन जिसके चलते गौ तस्कर आए दिन इन घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसके साथ ही पुलिस भी नाकाबंदी कर लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करती है. इस दौरान कई गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details