भरतपुर.जिल में गुरुवार को एसीबी टीम ने रूपवास के जेवीवीएनएल के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल हेल्पर घनश्याम को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि रूपवास के नगला सुमर के रहने वाले दो व्यक्तियों ने जेवीवीएनएल में साल 2018 में डीपी लगवाने के लिए एक आवेदन दिया था.
जिसकी उन्होंने फीस भी जमा करवा दी थी. जिसके बाद बिजली के खंभे और तार लगवा दिए गए थे. लेकिन अब डीपी लगनी थी जिसके लिए रामवीर सिंह काफी दिनों से जेवीवीएनएल कार्यालय के चक्कर काट रहा था. लेकिन उसका काम नहीं हुआ जिस पर राजवीर और घनश्याम नाम के दो टेक्निकल हेल्पर ने रामवीर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.