राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JVVNL के टेक्निकल हेल्पर को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार - ACB arrested for bribing JVVNL technical helper

एसीबी टीम ने भरतपुर के रूपवास के जेवीवीएनएल के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल हेल्पर घनश्याम को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की है.

टेक्निकल हेल्पर को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार, ACB arrested for bribing technical helper

By

Published : Nov 21, 2019, 7:37 PM IST

भरतपुर.जिल में गुरुवार को एसीबी टीम ने रूपवास के जेवीवीएनएल के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए टेक्निकल हेल्पर घनश्याम को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि रूपवास के नगला सुमर के रहने वाले दो व्यक्तियों ने जेवीवीएनएल में साल 2018 में डीपी लगवाने के लिए एक आवेदन दिया था.

JVVNL के टेक्निकल हेल्पर को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिसकी उन्होंने फीस भी जमा करवा दी थी. जिसके बाद बिजली के खंभे और तार लगवा दिए गए थे. लेकिन अब डीपी लगनी थी जिसके लिए रामवीर सिंह काफी दिनों से जेवीवीएनएल कार्यालय के चक्कर काट रहा था. लेकिन उसका काम नहीं हुआ जिस पर राजवीर और घनश्याम नाम के दो टेक्निकल हेल्पर ने रामवीर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी.

पढ़ें- चुनावी बॉन्ड में सरकारी भ्रष्टाचार हुआः कांग्रेस

रामवीर ने इसकी शिकायत भरतपुर के एसीबी कार्यालय में की. जिसके बाद एसीबी अधिकारियों ने मामले का सत्यापन करवाया जिस पर मामला सत्य पाया गया. वहीं, जब रामवीर दोनों टेक्निकल हेल्परों के पास गया तो 7 हजार रुपए में बात तय हुई. जिसके बाद रामवीर ने टेक्निकल हेल्पर घनश्याम को जैसे ही पैसे दिए वैसे ही उसे एसीबी टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details