राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैक्सीन के लिए होड़ : डीग में भारी तादाद में जुटे लोग...कोरोगा गाइनलाइन को ही किया तहस-नहस - Vaccination in Deeg of Bharatpur

भरतपुर के डीग में चार जगह कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. 18-44 आयु वर्ग के लोगों ने इन सेंटरों पर इस कदर भीड़ लगाई कि कोरोना गाइड लाइन ही ध्वस्त हो गई.

Vaccination in Deeg of Bharatpur
डीग में भारी तादाद में जुटे लोग

By

Published : May 16, 2021, 10:12 PM IST

डीग (भरतपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डीग कस्बे में चार जगह कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं. जहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

बीसीएमओ हिमांशु पाराशर ने बताया कि सीएचसी में पहले से ही लोगों को वैक्सीन के टीके लगाने की प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशानुसार जारी है. टीके लगाने की तैयारी करली गयी है. कस्बे के बस स्टैंड स्थित किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नई और पुरानी नगरपालिका बिल्डिंग और फायर स्टेशन पर कोविड वैक्सीन सेंटर बनाये गए हैं.

बीसीएमओ ने बताया कि इन सेंटरों पर कुल 800 व्यक्तियों को वैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वैक्सीनेशन कराने के लिए वहां भारी तादात में भीड़ एकत्रित हो गई. इसमें वैक्सीनेशन 18 प्लस उम्र के लोगों को लगाई गई थी जिनका पहले से ही रजिस्ट्रेशन हुआ था. कुछ लोगों को तो बिना वैक्सीनेशन के ही वापस लौटना पड़ा.

पढ़ें- कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...

फल-सब्जी बाजार की जगह बदली

भरतपुर शहर की कुम्हेर गेट स्थित मंडी में लगने वाला रिटेल फल-सब्जी बाज़ार अब नुमाइश मैदान में लगेगा. रविवार को हुई बैठक में अधिकारियों ने मंडी व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में कुम्हेर गेट स्थित मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के लिये प्रशासन एवं फल-सब्जी के होलसेल व्यापारियों के मध्य वार्ता हुई. वार्ता के बाद प्रशासन एवं होलसेल व्यापारियों के बीच इस प्रस्ताव पर सहमति बनी कि होलसेल के अतिरिक्त जो भी रिटेलर या फुटपाथ पर फल-सब्जी विक्रेता हैं, जो कुम्हेर गेट मंडी में अपनी दुकानें लगा रहे हैं वे अब नुमाइश मैदान में अपनी दुकान लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details