राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने दिन दहाड़े चोरी किया मोबाइल, घटना CCTV में कैद

भरतपुर में एक दुकान से युवक ने मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी की घटना दुकान में लगी CCTV में कैद हो गई, लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है.

मोबाइल की दुकान में चोरी करता युवक

By

Published : Apr 19, 2019, 8:36 PM IST

भरतपुर.शहर में दिन पर दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधी इतने निडर हो गए हैं कि वह किसी भी दुकान या किसी भी मकान को अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते. भरतपुर शहर के कुम्हेर गेट पर राहुल मोबाइल शॉप नाम की दुकान में एक चोर दिनदहाड़े मोबाइल चोरी करके फरार हो गया और यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकान के मालिक ने बताया कि वह दुकान खोलकर बाहर ठेले पर कुछ सामान खरीद रहा था इतने में एक युवक आया और उनकी दुकान में घुस गया जब युवक ने देखा कि दुकान में कोई नहीं है तो उसने काउंटर के पास रखा एक मोबाइल को उठाया और अपनी पैंट में फंसा कर वहां से फरार हो गया.

युवक ने दिन दहाड़े चोरी किया मोबाइल, घटना सीसीटीवी में कैद

दुकान मालिक को इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं लगा लेकिन जब उसमें थोड़ी देर बाद दुकान के स्टॉक को देखा तो उसमें एक मोबाइल कम पाया तब उसने अपनी दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें पूरी घटना साफ तौर पर कैद हो चुकी थी. इसके बाद दुकान मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की तलाश कर रही है. दुकान मालिक ने बताया कि पहले भी उसकी दुकान में इस तरह की चोरी हो चुकी है जब भी उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details