भरतपुर. जिले वासियों के लिए सोमवार शाम को एक अच्छी खबर आई हैं. सोमवार को जिले के 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जबकि बेहतर उपचार और देखभाल के चलते 7 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी थी.
पढ़ेंःलॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
ऐसे में अब तक जिले के 88 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. वहीं बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा, मदीना कॉलोनी और आदर्श नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में कर्फ्यू में आंशिक शिथिलता दी गई है.
संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम से जयपुर और जिला आरबीएम अस्पताल में उपचाराधीन जिले के 108 कोविड-19 संक्रमित रोगियों में से अब तक 88 के सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं. सोमवार को 81 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि 7 की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आ चुकी हैं. सोमवार को कुल 160 सैंपल की जांच की गई, जो सभी नेगेटिव पाए गए.
पढ़ेंःझालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
बयाना के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू में आंशिक शिथिलता
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर बयाना नगर पालिका के कसाईपाडा, मदीना कॉलोनी और जलदाय विभाग के पास आदर्श नगर को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कफ्र्यू (जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा) में आंशिक शिथिलता दी हैं. क्षेत्र में रह रहे सरकारी कार्मिक और निजी संस्थानों के कार्मिक अपने परिचय पत्र के आधार पर कार्यालय आ-जा सकेंगे.
राशन वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानें, बैंक और एटीएम खुलेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन की पूर्ण पालना करनी होगी. आवश्यक खाद्य सामग्री , दवाईयां और पशुचारा खरीदने के लिए भी लोग निर्धारित समयावधि में आ-जा सकेंगे.
पैट्रोल पम्प , गैस एजेंसियां और मैडिकल शॉप खुली रहेंगी. दूध की दुकानें सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी. सब्जी, फल, किराना, राशन की दुकानें सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.
पढ़ेंःखबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
गौरतलब है कि जिले से अब तक 3 हजार 638 सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए, जिनमें से अब तक 110 पॉजिटिव पाए गए और 482 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं. जिले में 30 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जबकि 1 हजार 546 को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया हैं. 5 हजार 411 व्यक्तियों को सतर्कता बरतते हुए होम क्वॉरेंटाइन रखा गया है. जबकि जिले में कोरोना बीमारी से अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी हैं.