भरतपुर. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे करीब 10 हजार प्रवासी राजस्थानी श्रमिक गुरुवार और शुक्रवार को जिले के रारह और ऊंचा नगला बॉर्डर होते हुए लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचेंगे. इसी क्रम में गुरुवार सुबह यहां पर काफी संख्या में प्रवासी राजस्थानी लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचेगें. जहां से मेडिकल टीम सभी की स्क्रीनिंग कर वहां से सभी श्रमिकों को रोडवेज बसों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजेगी.
एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि, 2 दिन में यूपी से 250 बसों में 10 हजार श्रमिकों के भरतपुर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में लोहागढ़ स्टेडियम को ट्रांसलेट सेंटर बनाया गया है. यहां पर अलग-अलग जिलों के हिसाब से 10 काउंटर तैयार किए गए हैं. हर काउंटर पर 1 हजार श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी.