राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक, लोहागढ़ स्टेडियम को बनाया ट्रांजिट सेंटर

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे करीब 10 हजार प्रवासी राजस्थानी श्रमिक गुरुवार और शुक्रवार को जिले के रारह और ऊंचा नगला बॉर्डर होते हुए लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचेंगे. ऐसे में लोहागढ़ स्टेडियम को ट्रांजिट सेंटर बनाया गया है.

भरतपुर न्यूज, भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम, राजस्थान लौटे प्रवासी, Bharatpur News, Bharatpur Lohagarh Stadium, migrants returns to bharatpur from uttar pradesh
भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार प्रवासी राजस्थानी श्रमिक

By

Published : May 7, 2020, 3:23 PM IST

भरतपुर. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे करीब 10 हजार प्रवासी राजस्थानी श्रमिक गुरुवार और शुक्रवार को जिले के रारह और ऊंचा नगला बॉर्डर होते हुए लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचेंगे. इसी क्रम में गुरुवार सुबह यहां पर काफी संख्या में प्रवासी राजस्थानी लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचेगें. जहां से मेडिकल टीम सभी की स्क्रीनिंग कर वहां से सभी श्रमिकों को रोडवेज बसों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजेगी.

यूपी से 250 बसों में भरतपुर पहुंचेंगे 10 हजार राजस्थानी श्रमिक

एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि, 2 दिन में यूपी से 250 बसों में 10 हजार श्रमिकों के भरतपुर पहुंचने की संभावना है. ऐसे में लोहागढ़ स्टेडियम को ट्रांसलेट सेंटर बनाया गया है. यहां पर अलग-अलग जिलों के हिसाब से 10 काउंटर तैयार किए गए हैं. हर काउंटर पर 1 हजार श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रहेगी.

पढ़ेंः25 मई से हो सकती हैं 12वीं की परिक्षाएं, बोर्ड कर रहा तैयारियां

संजय गोयल ने कहा कि, गुरुवार सुबह भी उत्तर प्रदेश रोडवेज की दो बसों में प्रवासी राजस्थानी मजदूर लोहागढ़ स्टेडियम पहुंचे हैं. इन सभी मजदूरों का काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया गया और मेडिकल टीम ने सभी की स्क्रीनिंग की. अब सभी श्रमिकों को यहां से राजस्थान रोडवेज की बसों में संबंधित जिलों के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि, प्रदेश सरकारों की आपसी सहमति के बाद प्रवासी श्रमिकों को संबंधित प्रदेशों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार रोडवेज बसों से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को भरतपुर पहुंचा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details