सिवाना (बाड़मेर).सोमवार को सिवाना के एक युवक ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. मृतक ने बिजली की केबल का फंदा बनाकर खेजड़ी के पेड़ पर फांसी लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सिवाना मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
क्या है पूरा मामला...
अजाराम(24) जो परीहारों की ढाणी कांखी का रहने वाला था. पिछले 5 महीनों से अपने ससुराल रेलों की ढाणी में रह रहा था. वो वहां अपने ससुर के साथ खेती करता था. 25 अक्टूबर की रात को मृतक के चाचा के फोन पर उनके रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि अजाराम किसी बात को लेकर नाराज है और वो ना ही खाना खा रहा है और ना ही किसी से बात कर रहा है. 26 अक्टूबर की सुबह परिवार वालों को सूचना मिली की उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें:अलवर सेल्समैन हत्याकांड: गहलोत सरकार अपराध की रोकथाम के लिए उठा रही है कड़े कदम: खाचरियावास
लड़के के पिता ने बताया कि उसके बेटे की शादी रेलों की ढाणी निवासी दीपाराम की पुत्री के साथ हुई थी और सोमवार सुबह ही उसके ससुराल वालों ने सूचना दी की आपके बेटे ने खेजड़ी के पेट से बिजली के तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है. जब हम वहां पहुंचे तो वो खेजड़ी के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था. उसके गले में केबल थी. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पहली नजर में गृह क्लेश का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.