बाड़मेर.भारत-पाक सीमा से सटे बीजराड़ थाना क्षेत्र में बीते करीब ढाई महीने से लापता चल रहे 20 साल के गेमरारमा के सकुशल होने की खबर जब परिजनों तक पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन दूसरे ही पल उनके पैरों तले जमीन यह सुनकर खिसक गई कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है. पाकिस्तान से खराब रिश्ते और दुश्मन देश की सलाखों में कैद बेटे की खबर ने गेमराराम के परिजनों को चिंता में डाल दिया है. गमराराम पाकिस्तान कैसे पहुंचा, इसके पीछे की कहानी बदनामी के एक डर से जुड़ी है, जिसने उसे सीमा पार कर दुश्मन देश पहुंचा दिया.
दरअसल मामला कुछ यूं है?
दरअसल, यह मामला बाड़मेर में बीजराड़ थाना क्षेत्र का है. जहां का निवासी गेमरा राम मेघवाल, जोधपुर में मजदूरी करता था. बीते 5 नवंबर 2020 को वह बीजराड़ यानी अपने गांव आया था. युवक अपने घर जाने की बजाय, पड़ोस में रह रही एक युवती से मिलने चला गया. युवक और युवती में पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन इस मुलाकात को जब युवती के परिजनों ने देखा तो उसे पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ मारपीट हुई या कुछ और यह तो जांच का विषय है. लेकिन इस घटना के बाद गेमराराम अपनी बदनामी सहन नहीं कर सका और वह वहां से भाग गया. युवक जब लापता हुआ तो उसके परिजनों ने उसकी हर संभव तलाश की.