राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer: पत्नी के पीहर में रहने से था नाराज, ससुराल पहुंचा युवक...बिजली के खंभे पर चढ़ा और दे दी जान - suicide at in laws place

बाड़मेर (Barmer) में ससुराल पहुंचे युवक ने बिजली के पोल से लटक कर खुदकुशी (young Man Commits Suicide) कर ली. उसने फांसी लगाकर जान दी. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि परिजनों ने युवक के मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कही है. वहीं पता ये भी चला है कि वो अपनी पत्नी के पीहर जाने से खफा था.

Barmer
पत्नी के पीहर में रहने से था नाराज, बिजली के खंबे पर चढ़ा और दे दी जान

By

Published : Oct 23, 2021, 2:28 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले के दरुड़ा गांव में युवक पाबूराम भील ने बिजली के खंबे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक अपने ससुराल आया था. दामाद के इस तरह आत्महत्या को लेकर गांव में हाहाकार मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्ट्म कर शव घरवालों को सौंप दिया है.

बिजली के खंभे पर चढ़ा और दे दी जान

पुलिस के मुताबिक परिवार ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही है. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची ग्रामीण थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें-कोटा: पत्नी से झगड़ा के बाद युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, उपचार के दौरान तोड़ा दम

पुलिस को ससुराल वालों ने बताया

पुलिस ने बताया कि हापो की ढाणी निवासी 28 वर्षीय पाबूराम पुत्र ने अपने अपने ससुराल के कुछ दूरी पर 33 केवी के विद्युत पोल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. मृतक के पिता रतनाराम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि उनके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पत्नी का पीहर जाना नहीं आया रास

बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय पाबूराम भील (Paburam Bhil) की पत्नी पिछले 2-3 माह से पीहर में थी. जिससे मिलने के लिए युवक दरुड़ा गांव पहुंचा था. दोपहर बाद पाबूराम ने ससुर के घर की नजदीक स्थित 33 केवी के विद्युत पोल पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details