राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 24, 2021, 1:17 PM IST

ETV Bharat / state

बायतू में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन...जानें मामला

बाड़मेर के बायतू में तेल खनन का कार्य कर रही एक निजी कंपनी की ओर से किए जा रहे विस्फोट के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने नारेबाजी की. बाद में धरना-प्रदर्शन कर सड़क जाम किया.

Road jam of villagers in Baytu, बायतू में ग्रामीणों का रोड जाम
बायतू में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र के छित्तर का पार और चौखला में पिछले काफी वर्षों से एक निजी कंपनी की ओर से तेल खनन का कार्य किया जा रहा है. जहां इस कड़ी में शनिवार रात तेल खनन के लिए कंपनी के वेलपेड संख्या 14 में एक ब्लास्ट किया गया. जिससे आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों के घरों में दरारें आ गई.

बायतू में ग्रामीणों का प्रदर्शन

यही नहीं इस व्लास्ट से पानी के टांके भी ध्वस्त हो गए. जिससे वहां रह रहे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ और उनमें डर का माहौल भी बना हुआ है. इस कड़ी में गुस्साएं ग्रामीणों ने रविवार को कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम किया.

इस दौरान ग्रामीणों ने मांग रखी कि कंपनी की ओर से पिछले 2 वर्षों से लगातार इस प्रकार के ब्लास्ट किए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों के घर भी ध्वस्त हो चुके हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से जमीन के भीतरी परत में गंदे पानी का रिसाव किया जाता है, जिससे लोगों के खेतों में फसलों के लिए किए गए पानी के कुएं और ट्यूबेल में गंदा पानी आ रहा है. जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं-राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धरने पर बैठे लोगों से समझाइश करने के लिए नागाणा पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, काफी देर तक चली समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खोला. ग्रामीणों ने मांग रखी कि प्रशासनिक अधिकारी और कंपनी के अधिकारी जब तक आश्वस्त नहीं करेंगे, तब तक धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details