बाड़मेर.शहर में स्थित एक भूखंड पर नामजद लोगों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है. कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार ने अतिक्रमण रोकने के लिए SP को सौंपा ज्ञापन दरअसल, बाड़मेर शहर के जाटियों का नया वास में तीन भागीदारों ने मिलकर एक भूखंड खरीदा था, लेकिन इसमें एक की मौत के बाद दो अन्य नामजद भागीदार पक्ष ने उस भूखंड को हड़पने की नीयत से अवैध रूप से अतिक्रमण शुरू कर दिया है. जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित परिवार अपने बच्चों सहित एसपी कार्यालय पहुंचा और एसपी को ज्ञापन सौंपकर भूखंड पर हो रहे अतिक्रमण को रुकवाने की मांग की.
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि मेरे पिता भंवरलाल ने अपने तीन भागीदारों के साथ बाड़मेर शहर में एक भूखंड खरीदा था. उसके बाद से हमारा और उन दोनों भागीदारों का संयुक्त रुप से कब्जा चल रहा था. इस भूखंड का कभी भी विधिवत बटवारा नहीं हुआ और ना ही मेरे पिता भंवरलाल की ओर से इस भूखंड में अपनी मर्जी से 1/3 की भूमि का बेचान किसी को नहीं किया गया.
पढ़ें-बाड़मेर: पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
साथ ही कहा कि मेरे पिता की मौत के बाद उन दोनों भागीदार पक्ष ने उस भूखंड को हड़पने की नीयत से उस पर अतिक्रमण हटाने करना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर मैंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. लिहाजा इसके चलते आज परिवार सहित हम एसपी कार्यालय पहुंचे हैं और एसपी साहब को ज्ञापन देकर उनसे मांग की है कि भूखंड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोककर हमें न्याय दिया जाए जिस पर एसपी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.