राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस का एक्शनः 12 हजार लीटर बायोडीजल जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - Barmer Police

बाड़मेर जिले में गिराब पुलिस ने बायोडीजल की अवैध तस्करी (illegal smuggling of biodiesel) करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने दो तस्करों को हिरासत में लिया है.

illegal biodiesel in Barmer, Barmer news
बाड़मेर में बायोडीजल तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2021, 7:47 PM IST

बाड़मेर. जिले में बायोडीजल की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात से लाकर बाड़मेर में बायोडीजल बेचने की कोशिश कर रहे दो तस्करों के खिलाफ गिराब पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 12 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया है.

गिराब थानाधिकारी महेश ढाका ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुजरात से बाड़मेर अवैध रूप से बायोडीजल की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो एक पिकअप से 9 ड्रमों में भरे बायोडीजल को बड़े वाहनों में भरवाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए 12 हजार लीटर बायोडीजल जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को हिरासत में लिया है.

जब्त बायोडीजल

यह भी पढ़ें.किसान को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लगाया लाखों का चूना, कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद मामला दर्ज

घटना की जानकारी रसद विभाग को दी गई है. रसद विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगा. जानकारी के मुताबिक गुजरात में बायोडीजल सस्ती रेट में मिल जाता है, जिसे तस्कर राजस्थान में लाकर अवैध रूप से बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details