राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत - बाड़मेर की खबर

बाड़मेर में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. एक बच्चे की उम्र 8 साल थी तो दूसरे की 12 साल थी. दोनों बच्चे स्कूल से टीसी लेकर लौट रहे थे.

दो बच्चों की मौत, Two children died
दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

By

Published : Jul 6, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:18 PM IST

बाड़मेर. ग्रामीण थाना इलाके के धनोड़ा गांव के तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई. नहाने के लिए दोनों बच्चे तालाब में उतरे थे. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों मासूमों के शवों को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी.

पढ़ेंःसंघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

जानकारी के अनुसार भोजराम और घमंडाराम दोनों अपने घर से स्कूल में टीसी लेने के लिए गए थे. टीसी लेकर वापस आ रहे थे इसी दौरान पास में तालाब में नहाने के लिए उतर गए. तालाब में नहाने, लेकिन पानी में डूबने लगे और उसके बाद दोनों मासूमों की मौत हो गई.

दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत

दोनों बच्चों के डूबने की खबर जब आस-पास के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. गांव में शोक की लहर छा गई.

पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विस्फोट होगा और तब गहलोत सरकार की स्थिरता पर बड़ा संकट होगा: पूनिया

पुलिस ने बताया कि भोजाराम उम्र 8 साल घमंडाराम उम्र 12 साल दोनों स्कूल से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों के शवों को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details