राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महावीर पार्क में बच्चों के लिए जल्द दौड़ेगी ट्राय ट्रेन, बनेंगे सेल्फी प्वाइंट और ओपन जिम भी - mbkko

बाड़मेर के महावीर पार्क में आमजनों के लिए पार्क में बनेगी ओपन जिम, सेल्फी प्वाइंट, झूले, बच्चों के लिये ट्वाय ट्रेन. इनसभी के निर्माण के निर्देश जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दिये हैं जिसके तहत नगर परिषद में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी हैं.

बाड़मेर के महावीर पार्क में बच्चों के लिए जल्द दौड़ेगी ट्राय ट्रेन, सेल्फी प्वाइंट

By

Published : Jul 5, 2019, 6:09 PM IST

बाड़मेर. जिला कलेक्ट्रेट के सामने बने महावीर पार्क का बीते कुछ दिनों पहले जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने पार्क की दुर्दशा देखकर अफसरों की जमकर क्लास ली थी. उन्होंने बच्चों के लिए विशेष रूप से इस महावीर पार्क को विकसित करने के निर्देश दिए थे और पार्क में आमजन के लिए ओपन जिम खोलने तथा बच्चों के लिए टॉय ट्रेन चलाने के भी आदेश दिये थे.

बाड़मेर के महावीर पार्क में बच्चों के लिए जल्द दौड़ेगी ट्राय ट्रेन, सेल्फी प्वाइंट

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर नगर परिषद ने महावीर पार्क में आमजन के लिए पार्क में ओपन जिम, ट्रॉय ट्रेन, सेल्फी प्वाइंट बनाने आदि कार्यों के लिए योजना तैयार की हैं. नगर परिषद द्वारा बकायदा इसके लिए 26 लाख रुपये का बजट आवंटन किया गया हैं. जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया आदि पुरी होने के बाद नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, अभिशाषी अभियंता दिलीप माथुर अन्य अधिकारियों के साथ महावीर पार्क पहुंचे जिसके बाद आयुक्त ने पार्क का भ्रमण कर प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की.

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि महावीर पार्क में बच्चों के लिए ट्राय ट्रेन, झूले और सेल्फी प्वाइंट बनाने को लेकर नगर परिषद में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी हैं. जिसके बाद शुक्रवार को ठेकेदार के साथ यहां पहुंच कर उन्हें बताया सभी कामों के बारे में समझा दिया गया हैं. उन्होंने नव निर्माण कार्य इसी महीने पूरा हो जाने की बात कही. वहीं आयुक्त को पूर्ण विश्वास हैं कि बच्चों के लिए टॉय ट्रेन इसी महीने से दौड़ती नजर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details