बालोतरा (बाड़मेर).उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. रविवार को एक स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने महिला से संपर्क किया तो उसने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गलत जानकारी दी कि युवती बालोतरा से चली गई है.
महिला मुंबई से बालोतरा आई थी जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हडकंप मच गया. पुलिस ने तत्काल बालोतरा से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई. फिर पुलिस को जानकारी मिली कि स्पा सेंटर के पीछे वाले मकान में कोरोना पॉजिटिव युवती रह रही है.
पढ़ें:कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज में सामान्य मौत का आंकड़ा कोविड-19 की मौतों से अधिक, क्या है वजह?
उसके बाद चिकित्सा विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां से कोरोना पॉजिटिव महिला को 108 एम्बुलेंस के जरिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया. बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र में लगातार चार दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. स्पा सेंटर में आने वाले लोगों की जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि मालिक रजिस्टर अपने साथ लेकर पाली चला गया है.
बालोतरा में 4 स्पा सेंटर हैं. जहां रोजाना 40 से 50 लोग मसाज कराने आते है. ऐसे में स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं पुलिस और चिकित्सा विभाग के पास इन स्पा सेंटर में आने वाले लोगों की जानकारी अभी भी नहीं है.
प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. रविवार को राजस्थान में कोरोना के 131 नए मरीज पाए गए, जिससे कुल आंकड़ा पहुंचकर 12532 हो गया है. वहीं, अब तक 286 लोगों की मौत हो चुकी है.