राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में दलित युवक की संदिग्ध मौत, परिजन पुलिस कस्टडी में मौत का लगा रहे आरोप - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में पुलिस कस्टडी से एक दलित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है.

Death of Dalit youth, बाड़मेर न्यूज
बाड़मेर में दलित युवक की मौत

By

Published : Feb 27, 2020, 3:05 PM IST

बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाने से एक दलित युवक को संदिग्ध हालत में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी के दौरान हुई है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले कार्रवाई की जाए तब वे पोस्टमार्टम करवाएंगे.

बाड़मेर में दलित युवक की मौत

बता दें कि परिजनों का कहना है कि युवक को चोरी के आरोप में पुलिस थाने लेकर गई. वहीं 24 घंटे से लगातार पूछताछ जारी थी. फिर अचानक की सुबह 9 बजे परिवार के कुछ लोगों ने चाय पीने के नाम पर मुलाकात की. उस वक्त उसकी तबीयत सही बताई जा रही थी. फिर अचानक कि 1 बजे के आसपास उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर : सांकरणा में अवैध खनन पर कार्रवाई, बजरी से भरे दो डम्पर व दो ट्रैक्टर जब्त

वहीं परिवार का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी में हुई है. परिवार जन इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. जिससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके और न्याय मिले. पुलिस परिवार के लोगों को समझाइश देकर पोस्टमार्टम के करवाने को कह रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा, तबतक मौत के कारण का पता नहीं चल पाएगा. दूसरी तरफ परिवार वाले इस बात पर अड़े हुए हैं कि सबसे पहले कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details