बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाने से एक दलित युवक को संदिग्ध हालत में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस कस्टडी के दौरान हुई है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले कार्रवाई की जाए तब वे पोस्टमार्टम करवाएंगे.
बता दें कि परिजनों का कहना है कि युवक को चोरी के आरोप में पुलिस थाने लेकर गई. वहीं 24 घंटे से लगातार पूछताछ जारी थी. फिर अचानक की सुबह 9 बजे परिवार के कुछ लोगों ने चाय पीने के नाम पर मुलाकात की. उस वक्त उसकी तबीयत सही बताई जा रही थी. फिर अचानक कि 1 बजे के आसपास उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हो गए.