बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के मातासर गांव में गुरुवार को एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 35 वर्षीय युवक ने गांव के भोमिया जी मंदिर के पास स्थित खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार 2 साल पहले इस युवक ने बालोतरा में ट्रेन से सुसाइड करने का प्रयास किया था.
घटना के बाद आसपास के लोग और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नागाणा थानाधिकारी नरपतदान मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.