बाड़मेर. जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय मधुरकर भवन में गुरुवार को सेवा पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षत्रिय युवा संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाबसर ने शिरकत की. विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा उद्यमी और समाजसेवी जोगेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे. वहीं, अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाड़मेर जिला सह संघचालक मनोहर बंसल ने की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा पुस्तक में कोरोना काल के दौरान घुमंतू जातियों के लिए किए गए सेवा कार्य को प्रकाशित किया गया है. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया गया.
पढ़ें:जोधपुरः राजमाता विजयाराजे कृषि उपज मंडी (अनाज) के अध्यक्ष जगराम को हाईकोर्ट से राहत
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भगवान सिंह रोलसाबसर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा से ही समाज के सेवा कार्यों में विश्वास करता है. समाज को एकजुट करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने घुमंतु जातियों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में खुशी जताते हुए कहा कि हमारे ही समाज की घुमंतू जातियां हैं, जो महाराणा प्रताप के साथ हरवल दस्ते में शामिल थीं. अब वो जातियां मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा उनके लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकर हर्ष के साथ ही गर्व भी महसूस हुआ.