राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गहलोत के गढ़ में आज पायलट का शक्ति प्रदर्शन! वीरेंद्र धाम का लोकार्पण के साथ ही जनसभा को करेंगे संबोधित

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर आज बाड़मेर आएंगे. यहां पर सचिन पायलट सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ शहर में प्रवेश करेंगे. इसके बाद वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Sachin Pilot will address public meeting in Barmer
Sachin Pilot will address public meeting in Barmer

By

Published : May 6, 2023, 9:22 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते बेटे स्वर्गीय डॉ. वीरेंद्र की स्मृति में बने वीरेंद्र धाम का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण करेंगे. जिसके बाद आदर्श स्टेडियम एक विशाल जनसभा आयोजित होगी. जिसे सचिन पायलट संबोधित करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सचिन पायलट शनिवार सुबह करीब 11 बजे उत्तरलाई पहुंचेंगे. यहां से करीब 10 किलोमीटर लंबी वाहन रैली के साथ सचिन पायलट बाड़मेर शहर में प्रवेश करेंगे. पीजी कॉलेज के सामने स्थित नवनिर्मित वीरेंद्र धाम छात्रावास का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद आदर्श स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा. जिसे सचिन पायलट संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर सहित मारवाड़ का इलाका गढ़ माना जाता है.

दावा किया जा रहा है कि जनसभा में हजारों की भीड़ लोग जुटेंगे ऐसे में आदर्श स्टेडियम हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. चुनावी साल में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का साथ देकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक हरीश चौधरी भी इस सभा सफल बनाने में जुटे हैं. बता दें कि जहां आज सचिन पायलट की सभा होनी है इसी स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज जनसभाए कर चुके हैं.

पढ़ें : सफाई आयोग अध्यक्ष का बड़ा बयान: सरकार गिराने की कोशिश, सचिन पायलट की बड़ी गलती

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के इकलौते बेटे वीरेंद्र चौधरी का वर्ष 2015 में आकस्मिक निधन हो गया था. ऐसे में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाड़मेर शहर में स्थित बेशकीमती 3 बीघा जमीन गरीब जरूरतमंद और प्रतिभाशाली बच्चों के लिए दान कर दी. कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी की बेटी एडवोकेट सुनीता चौधरी ने अपने भाई वीरेंद्र चौधरी की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर पांच मंजिला आधुनिक सुविधाओं युक्त वीरेंद्र धाम (छात्रावास) का निर्माण करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details