राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Barmer Crime News : अधेड़ व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिलने पर परिजन व समाज के लोग धरने पर बैठे, की ये मांग... - ETV bharat rajasthan news

बाड़मेर जिले में लापता अधेड़ व्यक्ति का झाड़ियों में शव मिला (Ruckus After man found dead in Barmer) है. परिवार और समाज के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दिया और पूरे मामला का खुलासा करने की मांग की.

middle aged man was found dead body
नुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल

By

Published : Apr 25, 2022, 3:39 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र इलाके में रविवार रात को गेहूं गांव के पास झाड़ियों में किशनमल नामक व्यक्ति का शव (death of missing person in barmer) मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. परिजनों और समाज के लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.

उनकी मांग है कि इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए. अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि किशन लाल जीनगर का शव मिला था और उसकी बॉडी पर चोट के निशान है. ऐसे में हमें हत्या की आशंका है, इसलिए हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए.

पढ़े:भरतपुर : खेलते-खेलते घर से लापता हुआ था मासूम...झाड़ियों में मिला शव

ग्रामीण थाने के थानाधिकारी परबत सिंह सिंह ने बताया कि बीती रात गेहूं गांव के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे. जिसकी शिनाख्त बाड़मेर शहर निवासी किशनमल जीनगर के रूप में की गई. पुलिस के अनुसार परिवार की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

नुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल

3 दिन पहले घर से हुआ लापता: 50 वर्षीय किशनमल पुत्र राणामल निवासी जीनगर मोहल्ला 21 अप्रैल को अपने घर से बिना बताए निकल गया था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी तलाश की. लेकिन नहीं मिलने पर 22 अप्रैल को परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details