बाड़मेर. राजस्थान में बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र इलाके में रविवार रात को गेहूं गांव के पास झाड़ियों में किशनमल नामक व्यक्ति का शव (death of missing person in barmer) मिला था. सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. परिजनों और समाज के लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं.
उनकी मांग है कि इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए. अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि किशन लाल जीनगर का शव मिला था और उसकी बॉडी पर चोट के निशान है. ऐसे में हमें हत्या की आशंका है, इसलिए हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए.