राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जलदाय विभाग के कर्मचारी की मौत - barmer news

बाड़मेर के ग्रामीण थाना इलाके में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे (Barmer Road Accident) में जलदाय विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

road accident in barmer, Rajasthan News
बाड़मेर में सड़क हादसा

By

Published : Sep 10, 2021, 12:21 PM IST

बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाना इलाके में शुक्रवार को सड़क हादसा (Barmer Road Accident) हुआ. हादसे में जलदाय विभाग के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीण थाना इलाके के नेशनल हाईवे 68 पर बाइक सवार कर्मचारी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में जलदाय विभाग के कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- डूंगरपुर पुलिस की कार्रवाई, घर के कमरे से मिला विस्फोटक सामग्री...गिरफ्तार

घटना की सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द करेगी.

जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग में कार्यरत ताजाराम हमेशा की तरह अपने ऑफिस के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में तेजाराम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details