राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीतू खटीक केस: बाड़मेर पहुंचे RLP प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग, विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - जीतू खटीक केस जांच

जीतू खटीक मामले में रविवार को आएलपी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग बाड़मेर पहुंचे. साथ ही पीड़ित परिवार और दलित समाज से मुलाकात कर मृतक की मां और पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उनका कहना है कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे.

barmer news, बाड़मेर की खबर
RLP प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग पहुंचे बाड़मेर

By

Published : Mar 1, 2020, 9:20 PM IST

बाड़मेर.जीतू खटीक मामले को लेकर आएलपी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग रविवार को बाड़मेर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उनका कहना है कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मृतक की मां और पत्नी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

RLP प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग पहुंचे बाड़मेर

साथ ही पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगों से मुलाकात कर उक्त मामले की जानकारी ली. वहीं, कहा जा रहा है कि पुखराज गर्ग इस मामले की पूरी जानकारी नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को देंगे और विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग भी करेंगे.

पढ़ें- जीतू खटीक केस : भाजपा नेताओं का दल पहुंचा बाड़मेर, राज्य सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर ये जो कांग्रेस की सरकार बनी है, वो दलितों के वोटों से बनी है. इस सरकार में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर ही हो रहा है. राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, पूरा का पूरा जंगलराज हो गया हैं.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और जब यह प्रकरण हुआ तो उस समय सबसे पहले आरएलपी के नागौर विधायक नारायण बेनीवाल ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोमवार को भी विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details