राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खींवसर सीट पर नारायण बेनीवाल की जीत पर आरएलपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की जीत हुई. जिस पर बाड़मेर के आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया. आरएलपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े.

Khivansar by-election, बाड़मेर न्यूज

By

Published : Oct 24, 2019, 4:36 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के नागौर की खींवसर सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा को हराया है. नारायण बेनीवाल की जीत पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया.

नारायण बेनीवाल की जीत पर आरएलपी कार्यकर्ताओं में खुशी

इस दौरान जिला मुख्यालय के सिणधरी चौराहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल और नारायण बेनीवाल के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए.

आरएलपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम गहलोत ने नारायण बेनीवाल को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. लेकिन खींवसर की जनता ने नारायण बेनीवाल का पूरा साथ दिया और जबरदस्त तरीके से जिताया. नारायण बेनीवाल के भाई हनुमान बेनीवाल किसानों के नेता हैं.

पढ़ें- मंडावा से जीत के बाद रीटा चौधरी ने जताया वोटर्स का आभार, ETV भारत से खास बातचीत में कहा - क्षेत्र की मांगें ही मेरी प्राथमिकता

साथ ही बाड़मेर के आरएलपी नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले दस महीने के कांग्रेस के शासन से जनता प्रताड़ित है. नारायण बेनीवाल की जीत के बाद आने वाले दिनों में आरएलपी की राजनीति को बढ़ाएंगे. साथ ही गहलोत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों की आवाज को विधानसभा में बुलंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details