बाड़मेर.प्रदेश सरकार जहां हर तरफ कोविड संक्रमण की दूसरी लहर की चैन को तोड़ने के प्रयास कर रही है. वहीं हमारी कोशिश अभी से तीसरी लहर में, जिसमें बच्चों में संक्रमण की बात जो रिसर्च रिपोर्ट में सामने आ रही है, जिसको देखते हुए अभी से एहतियातन कदम बढ़ा देना चाहते है. ये बात गुरूवार को बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टीम से बात करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कही.
गुरूवार को क्षेत्र के दौरे के दौरान सबसे पहले बायतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी आगामी योजना के तहत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों की तरफ फोकस रहने की बात पर बल दिया. हाल ही दिनों में लगातार कोविड पर हो रही रिसर्च में ये बात सामने आ रही है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी. मंत्री हरीश चौधरी ने अपनी इस योजना के तहत गुरुवार को बायतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चप्पे-चप्पे को देखा. मौजूदा व्यवस्थाओं के बारे में जाना और जिन आवश्यक उपकरणों एवं सुविधाओं की कमी है उसके बारे में बारीकी से समझा और दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सीएचसी के दूसरी मंजिल पर बच्चों के लिए 25 बैड का स्पेशल वार्ड बनाने का न सिर्फ निर्णय लिया गया बल्कि उसे लेकर उसी पल ही तैयारी शुरू कर दी है. आगामी कुछ घंटों में बच्चों का ये वार्ड तमाम जरूरी उपकरणों के साथ तैयार कर दिया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जोगेश चौधरी, तहसीलदार सज्जन कुमार और मेडिकल टीम एवं प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.