बाड़मेर.शहर में मंगलवार को हुए युवक के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक के खिलाफ महिला थाने में एक युवती ने दुष्कर्म का (Rape case registered against youth in Barmer) मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाड़मेर शहर के नवले की चक्की के पास एक युवक का अपहरण हो गया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर कई पुलिस थानों की टीम मामले की जांच में जुट गई थी. अपहरण के तीन घंटे बाद अहरणकर्ता युवक को गांव के पास सुनसान जगह फेंक कर चले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था.
Barmer News: युवक अपहरण मामले में नया मोड़, अपह्रत युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज...अपहरणकर्ता पुलिस गिरफ्त से दूर - rajasthan news update
बाड़मेर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है. अपह्रत युवक के खिलाफ युवती ने महिला थाने में दुष्कर्म का (Rape case registered against youth in Barmer) मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अपहरणकर्ता पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
इसके बाद बुधवार सुबह अपह्रत युवक ने चार-पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया. बुधवार की दोपहर में एक युवती ने अपह्रत युवक के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित युवती के बयान लिए और अब मेडिकल करवाने की तैयारी में हैं.
सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि युवक के अपहरण मामले में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह दबिश दे रही हैं. वहीं अपह्रत युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.