राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की 21 अप्रैल को बाड़मेर में सभा...भाजपा नेताओं को मिला भीड़ जुटाने का टारगेट - भाजपा नेता

लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में 21 अप्रैल को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने बाड़मेर में अपने सभी नेताओं को विधानसभा के हिसाब से भीड़ जुटाने का टारगेट दिया है.

भाजपा नेताओं को मिला भीड़ जुटाने का टारगेट

By

Published : Apr 20, 2019, 1:37 AM IST

बाड़मेर. लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में 21 अप्रैल को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के जिला पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों में जाकर सभा में आने के लिए ग्रामीणों को न्योता दे रहे हैं.

लोगों को गांव ढाणी जाकर पीले चावल दिए जा रहे हैं. प्रदेश के संगठन मंत्री केके विश्नोई का दावा है कि इस बार मोदी जी की सभा बाड़मेर जिले में अब तक की सबसे ऐतिहासिक सभा होगी. भाजपा ने बाड़मेर में अपने सभी नेताओं को विधानसभा के हिसाब से टारगेट दिया है.

पीएम मोदी की 21 अप्रैल को बाड़मेर में सभा, भाजपा नेताओं को मिला भीड़ जुटाने का टारगेट

भीड़ जुटाने का जिसको लेकर बीजेपी के नेता जबरदस्त तरीके से फील्ड में नजर आ रहे हैं. वहीं केके विश्नोई के अनुसार बाड़मेर जिले में मोदी जी की सभा को लेकर हर वर्ग में जबरदस्त क्रेज है. सभी लोगों को सुनने के लिए बेताब हैं और इस बार हम बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर अच्छी जीत हासिल कर रहे हैं.

बाड़मेर विधानसभा में प्रियंका चौधरी, चौहटन विधानसभा में आदुराम मेघवाल सिवाना विधानसभा में विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधानसभा में पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, गुड़ामालानी विधानसभा में लादूराम विश्नोई, बायतु विधानसभा में बालाराम मुंड सहित कई अन्य नेताओं को हजारों की तादाद में भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details