राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी - hand over intruder's body to pakistan

बाड़मेर के साथ लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए घुसपैठिए के शव को पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी की जा रही है. पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बीएसएफ फ्लैग मीटिंग करेगी. जिसमें अगर पाकिस्तान घुसपैठिए को अपना नागरिक मानता है तो शव पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा.

Infiltration in Barmer,  Infiltration by pakistan,  hand over intruder's body to pakistan
घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी

By

Published : Aug 8, 2020, 3:23 PM IST

बाड़मेर. भारतीय सीमा में घुसपैठ करते बीएसएफ के हाथों मारे गए घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मीटिंग की जाएगी. अगर वो मारे गए घुसपैठिए को अपना नागरिक मानते हैं तो बॉडी पाकिस्तान को सौंप दी जाएगी. बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात भारतीय सीमा में एक घुसपैठिए को मार गिराया था. घटना देर रात बाड़मेर जिले के बाखासर से लगती पाकिस्तान सीमा की बताई जा रही है. अभी सुरक्षा एजेंसियां मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं.

घुसपैठिए की बॉडी का सेड़वा में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति पाकिस्तान साइड से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. जिसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को चैलेंज किया. लेकिन घुसपैठिए ने भागना जारी रखा. जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके पर डीवाईएसपी और एसएचओ गए हैं.

पढ़ें:बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया

एसपी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जो फेंसिंग है, उसमें उस घुसपैठिए की शर्ट का टुकड़ा फंसा हुआ है. लेकिन सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ ही बीएसएफ अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह शख्स पाकिस्तान में कहां का रहने वाला है. घुसपैठिए की बॉडी का सेड़वा में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उसके बाद सीमा सुरक्षा बल की ओर से पाकिस्तान को शव सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-बाड़मेर पुलिस का बड़ा खुलासा...भारत में पाकिस्तान से ऐसे पहुंचाए जाते थे जाली नोट

गौरतलब है कि इसी बॉर्डर से लाखों रुपए के नकली नोटों का खुलासा बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को किया था. जिसमें बताया गया था कि चार तस्करों ने किस तरीके से लाखों रुपए की नकली नोटों की खेप को पाकिस्तान से लाकर जिले के इलाकों में बांटे हैं. जिसको लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की तरफ से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details