बाड़मेर. भारतीय सीमा में घुसपैठ करते बीएसएफ के हाथों मारे गए घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मीटिंग की जाएगी. अगर वो मारे गए घुसपैठिए को अपना नागरिक मानते हैं तो बॉडी पाकिस्तान को सौंप दी जाएगी. बता दें कि बीएसएफ के जवानों ने देर रात भारतीय सीमा में एक घुसपैठिए को मार गिराया था. घटना देर रात बाड़मेर जिले के बाखासर से लगती पाकिस्तान सीमा की बताई जा रही है. अभी सुरक्षा एजेंसियां मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई हैं.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति पाकिस्तान साइड से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. जिसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को चैलेंज किया. लेकिन घुसपैठिए ने भागना जारी रखा. जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हो गई. मौके पर डीवाईएसपी और एसएचओ गए हैं.
पढ़ें:बाड़मेर : भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी को BSF के जवानों ने मार गिराया