बाड़मेर. शहर के जोगियों की दडी के इलाके की कई महिलाएं शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौंपकर खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वा कर गेहूं दिलवाने की मांग की. ज्ञापन देने आई महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वह कहीं मजदूरी नहीं कर पा रही है और उन्हें राशन पर गेहूं भी नहीं मिल रहा है. जिससे अब परिवार का गुजर-बसर करना बेहद मुश्किल हो गया है.
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की मांग पढ़ेंःCORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब गरीब परिवार से हैं, जो सुबह कमाते हैं और शाम को खाते हैं. इस स्थिति में हम कोई काम नहीं कर पा रहे हैं और राशन विक्रेता गेहूं नहीं दे रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हमारे नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ने की मांग की है. जिससे हम हमारे परिवार का गुजर-बसर कर सकें. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लॉकडाउन है, जिसके चलते सारे कामकाज बंद है. जिस वजह से गरीब परिवारों का गुजारा करना मुश्किल हो गया है.
पढ़ेंःअजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने
ऐसे में अगर राशन का गेहूं भी ना मिले, तो उन परिवारों की क्या स्थिति होगी इसी के चलते शुक्रवार को शहर के जोगियों की दडी निवासी कई महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़कर कर शीघ्र गेहूं दिलवाने की मांग की है. जिससे वह अपना परिवार का गुजर बसर कर सके.