पुलिस और एफएसटी की कार्रवाई में 30 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त बाड़मेर.राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस व एफएसटी की टीम नाकाबंदी कर ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रही है. बीते 24 घंटे में टीम ने 30 लाख से अधिक की नकदी को जब्त किया है.
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में फ्लाईंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) व पुलिस टीमें सयुंक्त रूप से अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरंतर निगरानी रखकर संदिग्ध राशि जब्त कर रही है.
पढ़ें:Rajasthan : कोटा जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख की नकदी जब्त
अब तक 90 लाख से अधिक की राशि जब्त: एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में नाकाबंदी के दौरान अलग-अलग जगह पर पुलिस व एफएसटी की टीमों ने कार्रवाई करते हुए कुल 30 लाख 51 हजार 360 रुपए नकद जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस व एफएसटी टीम ने अब तक 90 लाख 4 हजार 650 रुपए की भारी मात्रा में नकदी जब्त करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त
गाड़ी में एक साथ 20 लाख बरामद: रीको थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस टीम व एफएसटी टीम प्रभारी द्वारा कुड़ला फांटा पर नाकाबंदी कर यहां से आने-जाने वाले वाहनों को रूकवा कर तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर 20 लाख रुपए नकद राशि मिलने पर गाड़ी चालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र किशनलाल निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर से राशि के संबंध में पूछताछ की गई. लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर राशि को जब्त किया गया.