राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wildlife Crime In Barmer: गोली मारकर चिंकारा का शिकार, वन विभाग की टीम जांच में जुटी - poachers shot chinkara in barmer district

बाड़मेर में एक चिंकारा की गोली मारने से मौत (Wildlife Crime In Barmer) हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चिंकारा को कब्जे में ले लिया. वन अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

poachers-shot-chinkara-in-barmer-district
घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम

By

Published : Dec 14, 2021, 1:42 PM IST

बाड़मेर. वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के गृह जिले में बाड़मेर में अज्ञात लोगों ने एक चिंकारा को गोली (Wildlife Crime In Barmer) मार दी. इससे चिंकारा की मौत हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. घटना जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर निम्बला गांव में हुई. शिकारी चिंकारा को गोली मारकर फरार हो गए.


जानकारी के अनुसार बाड़मेर वन विभाग की टीम को निम्बला गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि चिंकारा मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे देखा तो गोली लगी हुई थी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें- Barmer Viral Video: एक महिला को दो महिलाओं ने पीटा, जेसीबी चढ़ाने की कोशिश

वन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है. वहीं दूसरी ओर चिंकारा का पोस्टमार्टम करवाने के लिए बाड़मेर पशु चिकित्सालय शव लाया गया है. घटना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस की मदद से शिकारियों की तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद वन्य प्रेमियों में जबरदस्त तरीके से आक्रोश है जिस तरीके से लगातार बाड़मेर जिले में चिंकारा शिकार की घटनाएं हो रही है. उसने कहीं न कहीं वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details