बाड़मेर.जिला अस्पताल के सामने ओवरब्रिज पर चढ़कर एक विवाहिता आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया और इस पूरी घटना का लोगों ने वीडियो बना दिया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ेंःबेटा घर में रुपया जेवर नहीं मिलेगा, फिर भी आरोपियों ने कर दी बुजुर्ग दंपती की हत्या
कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार बुधवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली की ओवरब्रिज पर एक महिला काफी देर से बैठी है और सुसाइड करने की कोशिश कर रही है. वहां की गुजरने वाले लोगों ने उसे बचा दिया है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को थाने लेकर आई उसके बाद इस घटना की जानकारी उसके पिता को दी गई.
ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करती महिला पुलिस के अनुसार असियत पत्नी सुमार (30) निवासी रेलवे कुआं न 3 बाड़मेर. महिला का सुसराल विशाला में है. इस पूरे मामले में विवाहिता के पिता ने किसी भी तरीके की कोई रिपोर्ट नहीं दी है. अब तक की जानकारी के अनुसार विवाहिता का मानसिक इलाज चल रहा है. विवाहिता की शादी विशाला गांव में हुई है और महिला का 4 साल का बच्चा भी है.