बाड़मेर.17 सितंबर को कुमावत छात्रावास और शिव प्रशासन के सौजन्य से पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की साइकिल यात्रा का स्वागत शिव नगरी में चंदन तिलक के साथ हुआ. शिव कस्बे में साइकिल यात्रा के प्रवेश करने पर कोटड़ा चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर स्कूली छात्र छात्राओं और हजारों लोगों ने रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान आतिशबाजी के साथ उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार, होर्डिग्स, बैनर लगाने के साथ विशेष सजावट की गई.
शिव नगरी पहुंची साईकल यात्रा पारंपरिक लिबास में सजे धजे बच्चों ने इन जवानों की जमकर आवभगत की. थकान मिटाने के लिए शिकंजी, चाय, नाश्ते के साथ फिर मन की थकान मिटाने और मुस्कान बढ़ाने वाले अनके कार्यक्रम आयोजित किए.
इस दौरान बच्चों ने गांधी-देश और सैनिकों की जिन्दगी से जुड़े मूकाभिनय की प्रस्तुति देकर सबकी जमकर वाहवाही लूटी.
पढ़ें- दलित सांसद को मंदिर में जाने से रोका
स्वागत समारोह के दौरान आव भगत कर मीलों का सफर तय कर चुके जवानों को तरोताजा कर दिया. आखिर में कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट श्री बृजमोहन कुमावत ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने वाले जवानों ने साइकिल यात्रा के जरिए अहिंसा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को सीधे आमजन तक पहुंचाया है.
वहीं उन्होंने कहा कि सरहदी बाड़मेर जिला देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहा है. यहां की धरती ने कई वीर सपूत दिए है, जिन्होंने देश की हिफाजत में प्राण न्यौछावर किए है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग देश के सदैव तत्पर रहते है. उन्होंने इस आयोजन में बाड़मेर जिले की भागीदारी के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों का आभार जताया.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर बम की सूचना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी
सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि राजस्थान के जोश ने जवानों के हौसलों को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में शामिल जवानों ने गुजरात के पोरबंदर से राजघाट तक अहिंसा, स्वच्छता और नशे से दूर रहने के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.