राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में पैरा टीचर्स ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर में पैराटीचर्स ने जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर झाड़ू लगाकर विरोध दर्ज कराया है. विरोध में शामिल पैराटीचर्स मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

विरोध करते पैराटीचर

By

Published : Jul 26, 2019, 6:08 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में पैरा पैराटीचर्स और मदरसा शिक्षकों का विरोध जारी है. बाड़मेर में धरना प्रदर्शन पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पैरा टीचर्स ने जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.

बाड़मेर में पैरा टीचर्स ने झाड़ू लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

नियमितकरण करने व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में राज्य सरकार की वादाखिलाफी और संवेदनशीलता को लेकर किए जा रहे आंदोलन को मदरसा स्कूल पैरा टीचर्स ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. इस दौरान मदरसा शिक्षक और पैराटीचर ने कलेक्ट्रेट के आगे झाड़ू लगाकर सांकेतिक विरोध जताया है. विरोध में शामिल शिक्षकों का कहना है कि राजस्थान के मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स कई वर्षों से नाम मात्र के मानदेय पर बच्चों को दुनिया भी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं. विडंबना यह है कि इनका मानदेय एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया था परंतु सत्ता में आने के पश्चात सरकार अपने वादे को भूल गई है. जिसको लेकर मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स भारी आक्रोश व्याप्त है.

यह भी पढ़ें:कारगिल विजय दिवस समारोह: बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के साथ आमजन ने किया रक्तदान

बता दें कि मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्टर के सामने सोमवार से धरना दे रहे हैं. मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स ने धरने के बाद महात्मा गांधी की अहिंसा नीति पर चलते हुए पैरा टीचर्स ने कलेक्ट्रेट के सामने विरोध स्वरूप झाड़ू लगाकर प्रदर्शन किया और साथ ही गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पैराटीचर संघ के प्रदेश महासचिव इनायत नोहडी ने बताया कि राज्य सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है. उनसे नियमितीकरण करने का वादा कर मुकर रही है. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई तक कार्य का बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट पर धरना दे रहे हैं अगर सरकार ने 28 जुलाई तक मांगों को पूरा नहीं करती है तो 29 जुलाई से प्रदेश के सभी पैरा टीचर्स जयपुर पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

मदरसा पैराटीचर संघ के जिला अध्यक्ष अजीम खान रोमा ने बताया कि मदरसा पैरा टीचर्स का कार्य बहिष्कार चल रहा है. सरकार की जो तक नहीं रेंग रही है. अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो आंदोलन तो जयपुर कूच करेंगे. इस दौरान खम्मा राम चौधरी दलाराम कमला चौधरी एलियास खान मेहमूद खान झड़सिंह शेरू खान खानूखान सहित कई पैरा टीचर्स ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details