बाड़मेर. राजस्थान में पैरा पैराटीचर्स और मदरसा शिक्षकों का विरोध जारी है. बाड़मेर में धरना प्रदर्शन पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पैरा टीचर्स ने जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर झाड़ू लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है.
नियमितकरण करने व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में राज्य सरकार की वादाखिलाफी और संवेदनशीलता को लेकर किए जा रहे आंदोलन को मदरसा स्कूल पैरा टीचर्स ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया. इस दौरान मदरसा शिक्षक और पैराटीचर ने कलेक्ट्रेट के आगे झाड़ू लगाकर सांकेतिक विरोध जताया है. विरोध में शामिल शिक्षकों का कहना है कि राजस्थान के मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स कई वर्षों से नाम मात्र के मानदेय पर बच्चों को दुनिया भी शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं. विडंबना यह है कि इनका मानदेय एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया था परंतु सत्ता में आने के पश्चात सरकार अपने वादे को भूल गई है. जिसको लेकर मदरसा पैराटीचर, शिक्षाकर्मी पैराटीचर्स भारी आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें:कारगिल विजय दिवस समारोह: बीएसएफ जवानों और अधिकारियों के साथ आमजन ने किया रक्तदान