बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी और प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने कोरोना से बचाव को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉक डाउन से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए टीमें बनाया गया है. जिसमें अब तीन स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी भी होंगे. जो कंट्रोल रूम पर बैठेंगे और अलग-अलग पारी में ड्यूटी पर रहेंगे.
पढ़ेंःकोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन
उन्होंने बताया कि हमारे यहां कुल 13 नाके जो दूसरे राज्यों और जिलों से एंट्री होती है. उन नाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल प्रशिक्षण करने के बाद वाहन अंदर आएगा. उसके लिए हमने एक टोकन सिस्टम की व्यवस्था की है, जिससे उसे जिले में प्रवेश करने के बाद उपखंड स्तर पर बार-बार मेडिकल प्रशिक्षण नहीं करवाना पड़े और वाहन में बैठे यात्रियों को गंतव्य पहुंचा सके.