राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सिवाना की 22 पंचायतों में चौथे चरण के लिए नामांकन दाखिल - Panchayati Raj Election 2020

बाड़मेर के सिवाना में चौथे चरण के पंचायत चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किए गए. चौथे चरण में सिवाना की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. 176 नामांकन सरपंच और 364 नामांकन पंच के लिए दाखिल किए गए.

राजस्थान न्यूज, barmer news
बाड़मेर में चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन हुए दाखिल

By

Published : Oct 1, 2020, 1:15 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पंच-सरपंच चुनने की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है. वहीं, बुधवार को बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड़ की शेष रही ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुनने को लेकर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चली. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में इस समय चुनाव को लेकर जबरदस्त तरीके से माहौल देखने को मिल रहा है.

वहीं, प्रशासन की ओर से कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करवाने के पुख्ता इंतजाम रहे. पंच और सरपंच के उम्मीदवार कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते भी नजर आ रहे थे. वहीं, बुधवार को ग्राम पंचायत में पंच और सरपंच के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की लंबी लाइने नजर आई. पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण के तहत बाड़मेर जिले के सिवाना उपखंड की 22 पंचायतों के लिए सरपंच और पंच उम्मीदवारों के पत्र दाखिल किया.

वहीं, चतुर्थ चरण के तहत सरपंच और पंच के चुनाव के लिए मतदान शनिवार 10 अक्टूबर को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी. उप सरपंच का चुनाव रविवार 11 अक्टूबर को होगा.

पढ़ें-कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई: बाड़मेर कलेक्टर

सिवाना में 22 ग्राम पंचायत पर चुनाव

पंचायत समिति में कुल 35 ग्राम पंचायतों में से 22 ग्राम पंचायतों में आगामी 10 अक्टूबर को पंच और सरपंच के चुनाव के मतदान की घोषणा चुनाव आयोग ने की है. 10 अक्टूबर को होने वाले पंचायतीराज चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए बुधवार को धीरा में 8, भागवा रघुनाथ गढ में 4, काठाड़ी में 3, खाखरलाई में 8 ,कुसीप में 10, मूठली में 6, इंद्राणा में 11, नाल में 3, धारणा में 11, मिठौड़ा में 8, ईटवाया में 7, पऊ में 6, कांखी में 1, रमणिया में 11, मोकलसर में 20, मायलावास में 18, मवड़ी में 8, देवन्दी में 8, अर्जियांना में 7, पादरड़ीकल्ला में 6, अन्नपूर्णानगर में 1, गोलियां में 11 सहित 22 ग्राम पंचायतों में कुल 176 सरपंच उम्मीदवारों ने नामांकन जमा करवाएं वही 184 वार्ड के पंचों के लिये 364 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. गौरतलब है कि पिछले 15 मार्च को क्षेत्र की 13 ग्राम पंचायत थापन, कुण्डल, मांगी, मेली, मोतीसरा, सिवाना, पादरू, वेरानाड़ी, भागवा, भीमगोड़ा, गुड़ा, सेला और सिणेर में मतदान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details