बाड़मेर.जिले में शनिवार को एक नवविवाहित जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. नवविवाहित जोड़े का बचपन में ही विवाह हो गया था, लेकिन युवती के परिजन दूसरी जगह शादी करने की तैयारी में थे. ऐसे में युवती दूसरा विवाह करने के लिए राजी नहीं थी.
पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लगाई सुरक्षा की गुहार पढ़ें- सिरोही: शादी समारोह में हेड कांस्टेबल ने डांसर पर उड़ाए नोट, SP ने किया निलंबित
युवती ने बचपन में जिस लड़के से शादी हुई थी उसी के साथ लव मैरिज कर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई. नवविवाहित जोड़े के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थानाधिकारी को सुरक्षा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.
जिले के रहने वाले एक युवती की एक युवक के साथ बचपन में ही शादी हो गई थी, लेकिन विदाई नहीं हुई थी. अब जब वह बालिग हो गई है तो युवती के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे लेकिन युवती ने अपनी मर्जी से पहले वाले लड़के के साथ शादी कर लिया. शनिवार नवविवाहित जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
नवविवाहित जोड़े ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं.