राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुनाबाव से मणिपुर मोर के लिए मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन रवाना - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोविड- 19 जागरूकता और सीमा सुरक्षा बल की सीमा की सुरक्षा और देश की अखंडता में भूमिका के उद्देश्य को लेकर शनिवार को मुनाबाव से सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर ने मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन के लिए निकले अभिजीत सोम इंजीनियर हैं.

Abhijit Som motorcycle trip, motorcycle expedition in Barmer
मुनाबाव से मणिपुर मोर के लिए मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन रवाना

By

Published : Jan 30, 2021, 10:59 PM IST

बाड़मेर.एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोविड- 19 जागरूकता और सीमा सुरक्षा बल की सीमा की सुरक्षा और देश की अखंडता में भूमिका के उद्देश्य को लेकर शनिवार को मुनाबाव से सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर ने मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन के लिए निकले अभिजीत सोम इंजीनियर हैं.

उन्होंने स्व प्रेरित होकर स्वयं के संसाधन एवं खर्चे से एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोविड- 19 जागरूकता और सीमा सुरक्षा बल की सीमा की सुरक्षा और देश की अखंडता में भूमिका जैसे महती उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 52 वर्ष की उम्र में 4 हजार किमी मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन की शुरुआत की है. यह यात्रा भारत के पश्चिमी सीमा राजस्थान मुनाबाव सें शुरु हुई है. जो भारत की पूर्वी सीमा मणिपुर मोरे में समाप्त होगी.

पढ़ें-वाइल्ड लाइफ रिसर्च एंड कन्वर्सेशन एवं सेंटर सहित गांधी अध्ययन केंद्र का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल उद्घाटन

इंजीनियर अभिजीत सोम ने बताया कि इस अभियान से आम नागरिकों के दिलों में एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोरोना जागरूकता एवं सरहद की रखवाली करने वाले सुरक्षाकर्मियों के दिलों में एक जोश एवं उत्साह का संचार होगा. यह एक चुनौतीपूर्ण एवं साहसिक यात्रा है, जो भारत के कई प्रांतों से गुजरते हुए पूर्वी सरहद छोर मणिपुर में खत्म होगी. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों ने सोम के साहसिक कार्य और हौसले की प्रशंसा की. साथ ही इस अभियान के लिए उन्हें शुभकामना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details