बाड़मेर.एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोविड- 19 जागरूकता और सीमा सुरक्षा बल की सीमा की सुरक्षा और देश की अखंडता में भूमिका के उद्देश्य को लेकर शनिवार को मुनाबाव से सीमा सुरक्षा बल के कंपनी कमांडर ने मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन के लिए निकले अभिजीत सोम इंजीनियर हैं.
उन्होंने स्व प्रेरित होकर स्वयं के संसाधन एवं खर्चे से एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोविड- 19 जागरूकता और सीमा सुरक्षा बल की सीमा की सुरक्षा और देश की अखंडता में भूमिका जैसे महती उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 52 वर्ष की उम्र में 4 हजार किमी मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन की शुरुआत की है. यह यात्रा भारत के पश्चिमी सीमा राजस्थान मुनाबाव सें शुरु हुई है. जो भारत की पूर्वी सीमा मणिपुर मोरे में समाप्त होगी.