बाड़मेर.बालोतरा की रहने वाली नीतू चोपड़ा ने स्कूटी पर देशभर की यात्रा करने का फैसला लिया है. जिसके चलते नीतू शनिवार को बाड़मेर पहुंची. यहां उन्होंने बाड़मेर के राजकीय एमबीसी कन्या महाविद्यालय में इंदिरा प्रियदर्शिनी स्वर्णिम उड़ान केंद्र में मुख्य वक्ता के रूप में महिला सशक्तिकरण पर अपना व्याख्यान दिया.
बाड़मेर पहुंची मोटिवेटर नीतू चोपड़ा उन्होंने कहा कि महिलाओं का आशय है मन में हिम्मत लाने वाली, जो दूसरों को प्रेरित करती है और दूसरों की मदद भी करती है. उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए आत्मविश्वास और हर परिस्थिति के अनुरूप ढलने और चुनौतियों का सामना करने की बात कही.
एक निजी संस्था द्वारा संचालित 'लड़कियों घर से बाहर निकलो' अभियान के तहत बालोतरा निवासी नीतू चोपड़ा ने उदयपुर से बाड़मेर तक स्कूटी द्वारा लगभग 400 किलोमीटर की राइड की है. बेटियों को लेकर देशभर की यात्रा पर निकली नीतू ने स्कूटी को अपने सफर का आधार बनाया है.
पढ़ें- CM गहलोत के ट्वीट पर BJP का पलटवार, कहा - महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाले खुद इमरजेंसी को भूल गए क्या
नीतू ने बताया कि उदयपुर से जोधपुर तक की यात्रा ठीक थी, लेकिन जोधपुर से बालोतरा तक का रास्ता काफी कठिन था. जोधपुर के आगे धवा सिंधली आदि छोटे स्थानों पर हाईवे रोड लाइट नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में गाड़ी चलाने में उन्हें काफी कठिनाई हुई. हालांकि यह सफर काफी खतरनाक था. नीतू ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को यह संदेश देना है कि वह भी किसी से कम नहीं है.