राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीतू खटीक केस: मां का छलका दर्द, 'बेटों को मिल रही जान से मारने की धमकी' - बाड़मेर थाने में मौत

जीतू खटीक मामले में रविवार को एक नया मोड़ देखने को मिला, पीड़ित की मां ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मृतक की मां ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके बेटों को फोन पर धमकियां मिल रही हैं और उनसे कहा जा रहा है कि केस वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे.

barmer news, बाड़मेर की खबर
मृतक की मां ने बयां किया अपना दर्द

By

Published : Mar 1, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:45 PM IST

बाड़मेर.जीतू खटीक मामले में पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठी मृतक जीतू की मां और पत्नी की रविवार को हालत खराब होने के चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

मृतक की मां ने बयां किया अपना दर्द

मृतक की मां ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपने दर्द को बयां किया और कहा कि उनके बेटों को फोन पर धमकियां मिल रहीं हैं. धमकी देने वाले बोल रहे हैं कि केस वापस ले लो, नहीं तो तुम्हें मार देंगे. इस दौरान मृतक की मां ने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

पढ़ें- हिरासत में मौत मामला: धरने पर बैठी मृतक की मां और पत्नी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मृतक की मां ने बताया कि पिछले 2 दिनों से केस वापस लेने को लेकर धमकियां मिल रही है. बेटों ने डर के मारे किसी को नहीं बताया, उसने सोचा कि एक-दो दिन में ही यह मामला सुलझ जाएगा और आरोपी गिरफ्तार हो जाएंगे, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते मां को अब यह डर सता रहा है कि उसके बेटों के साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए.

मृतक की चाची ने बताया कि उनके घर में फोन के जरिए आरोपी धमकियां दे रहे हैं कि केस वापस ले लो. अपने बयान को बदल दो, नहीं तो इन बच्चों को भी मार देंगे. उन्होंने कहा कि जिस वजह से पूरे परिवार में खौफ का माहौल है, उन्होंने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details