बाड़मेर. कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन अचानक जिले के मेडिकल कॉलेज के राजकीय अस्पताल में डेंगू मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे. इसी दौरान मरीजों ने अस्पताल शौचालय में पानी की कमी की शिकायत की. इस पर विधायक का पारा चढ़ गया और वे डॉक्टर और कंपाउंडर पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अब अगर कोई शिकायत आई तो मैं जिम्मेदार डॉक्टर या कंपाउंडर को सस्पेंड कर दूंगा.
पिछले कुछ दिनों से लगातार डेंगू के मरीज अस्पताल में बढ़ रहे हैं. इसी के चलते अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण करने विधायक मेवाराम और अतिरिक्त जिला कलेक्टर पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बाथरूम में पानी नहीं आ रहा है. इसी बात पर कांग्रेस विधायक, डॉक्टर और कंपाउंडर पर भड़क गए और सबके सामने लताड़ लगाई.