राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी हमले को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बयान पर मंत्री हरीश चौधरी का पलटवार

पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी हमले से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वहीं किसानों को राहत देने के बजाय भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर टिड्डी नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाया है, तो वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पहले सच्चाई का पता करें.

टिड्डी हमला न्यूज,  Grasshopper attack news
वसुंधरा राजे के बयान पर मंत्री हरीश चौधरी का पलटवार

By

Published : Feb 9, 2020, 8:31 PM IST

बाड़मेर.प्रदेश में टिड्डी हमले से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पर रहा है. किसानों को राहत देने के बजाय भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित केंद्रीय और भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर टिड्डी नियंत्रण करने में असफल रहने का आरोप लगाया है, तो वहीं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पहले सच्चाई का पता करें और फिर आरोप लगाएं.

वसुंधरा राजे के बयान पर मंत्री हरीश चौधरी का पलटवार

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि किसानों ने जो अपने संसाधन और स्वंय के खर्चों से टिड्डी को रोकने का कार्य किया और विपक्ष इसे राजनीतिक एजेंडा बनाकर उनके कार्यों के ऊपर प्रश्न कर रही है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष बिना सच्चाई पता किए कह रही है कि किसनों को मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 20 करोड़ रुपए किसानों के खाते में जा चुके हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार टिड्डी प्रभावित किसानों की मदद करने में नाकामः वसुंधरा राजे

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कहा था कि जिन किसानों ने संसाधन और स्वयं के खर्चों पर टिड्डी नियंत्रण की थी, लेकिन अभी तक किसानों को ना तो डीजल और ट्रैक्टर का किराया मिला है और ना ही मुआवजा मिला है.

वहीं, वसुंधरा राजे के इस बयान पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि अब तक 20 करोड़ रुपए किसानों के खाते में मुआवजे के जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने सरकार के साथ मिलकर अपने संसाधनों से टिड्डी नियंत्रण में मदद की थी, अगर वे अपने खर्चे का क्लेम करेंगे तो उनके खर्चों का भी भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details