राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शिक्षकों की भर्ती के लिए पॉलिटेक्निक छात्रों का प्रदर्शन, मंत्री बीडी कल्ला को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक दिवसीय दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कला को बाड़मेर के राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है.

प्रभारी मंत्री को ज्ञापन, Memorandum to the minister in charge

By

Published : Sep 19, 2019, 4:19 AM IST

बाड़मेर. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बाड़मेर के छात्रों ने बुधवार को शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग को लेकर कॉलेज के आगे प्रदर्शन किया. कॉलेज में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए छात्रों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने एक दिन के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कला को ज्ञापन भी सौंपा.छात्रों के अनुसार कॉलेज में पिछले लंबे समय से शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. जिसके चलते इस बार मैकेनिकल में रिजल्ट शून्य रहा है. जिसके बाद छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला है.

शिक्षकों की भर्ती को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों का प्रदर्शन

बुधवार को छात्रों ने कॉलेज के आगे प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने एक दिवसीय दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कला को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद छात्रों ने प्रभारी मंत्री को शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग की. शिक्षकों के खाली पड़े पदों के संबंध में छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया. उन्होंने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की.

कॉलेज के छात्रों ने क्या कहा:

इस संबंध में छात्रों का कहना है कि राजनेता मंचों पर बड़े-बड़े भाषण देते समय बोलेते हैं कि युवा देश के भविष्य हैं. नेता मंचों से भाषण देते हुए कहते हैं कि युवा ही इस भारत भविष्य हैं. जबकि कॉलेज के शिक्षकों की स्थिति इस तरह बनी हुई है. जबकि हमारा भविष्य खुद हमें खतरे में दिखाई दे रहा है.
शिक्षकों की कमी के चलते इस बार मैकेनिकल में रिजल्ट जीरो रहा है. छात्रों ने इसका जिम्मेदार पॉलिटेक्निक कॉलेज में लंबे समय से शिक्षकों की कमी को ठहराया है.छात्रों के अनुसार इस मामले में कई बार शिकायत की जा चुकी है पर उनके हाथ लगी तो बस निराशा.

जान लेते हैं कॉलेज का हाल:

कॉलेज का हाल बताते हुए छात्रों कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई वर्कशॉप के अंदर प्रैक्टिकल नॉलेज नहीं मिलता है. छात्रों ने बताया कि जब हम शिकायत करते हैं तब जाकर गेस्ट लेक्चरर पढ़ाने आते हैं पर यहां भी छात्रों को परेशानी दूर नहीं होती क्यों कि गेस्ट लेक्चरर पढ़ाने आते तो हैं पर विषय को रटा कर चलते बनते हैं.
छात्रों की मांग है कि कॉलेज में सरकारी लेक्चरर नियुक्त हों और लैबों को शुरु किया जाए ताकि उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज भी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details