बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा कस्बे में रविवार को रक्तान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन न्यू तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् और रोटरी क्लब बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में मेघा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया. जिसमें 91 यूनिट रक्तदान किया गया.
बता दें कि यह मेघा रक्तदान शिविर आज देश भर में आयोजित किया गया है. जिसके तहत रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया गया. अरविंद सालेचा ने सभी युवाओं को मानव सेवा में योगदान के सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. इसमें समाज के वरिष्ट लोग भी मौजूद रहे. स्थानीय संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा.
इसी प्रकार जसोल कस्बे में भी मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव नाकोडा रोड़ स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बता दें कि इसमें पारस ब्लड बैंक जोधपुर का सहयोग मिला. जिसमें डॉ. मुकेश व्यास, सरोज, राजेन्द्र, मनोहर, प्रभाकर सहित स्टॉफ ने खुन कि जांच कर रक्तदान करवाया. तेरापंथ युवक परिषद जसोक द्वारा हुए रक्तदान शिविर में 60 युनिट रक्त को एकत्रित कर पारस बल्ड बैंक जोधपुर को सुपुर्द किया गया.