बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों तक कोरोना को लेकर जनजागरण के साथ-साथ अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग महिलाओं की सेहत की सुरक्षा को लेकर कदम बढ़ाता नजर आ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से महाविद्यालय रोड, बाड़मेर स्थित गाड़िया लोहार के अस्थाई निवास पर मास्क और सेनेटरी पैड वितरण करता नजर आया.
राजकीय पीजी महाविद्यालय रोड पर रहने वाले गाड़िया लोहार को कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के लिये एक-एक परिवार के पास जाकर जागरूक किया और सभी को मास्क उपलब्ध करवाए गए. इस दौरान खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह ले और लक्षण पाए जाने पर लापरवाही नहीं बरते बल्कि उपचार के लिए तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय में संपर्क करने के लिए भी कहा गया.
इन परिवारों को हिदायत दी गई कि वह खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों से सम्पर्क ना करें. यदि खांसी और बुखार है तो किसी के सम्पर्क में ना आएं, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके, अगर खांसी और जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें, जंगली और पालतू पशु पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से बचें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से यथासंभव बचें.