राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 माह पहले लापता हुई थी विवाहिता..परिजन काट रहे पुलिस थाने के चक्कर - बाड़ेमर न्यूज

बाड़मेर के रामनगर क्षेत्र से 2 माह पहले एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया था. बुधवार को विवाहिता के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बाड़ेमर न्यूज, barmer news

By

Published : Oct 17, 2019, 10:23 AM IST

बाड़मेर.जिले के रामनगर इलाके से विवाहिता के लापता होने के मामले को करीबन 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिसके चलते परिजनों ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विवाहिता का पता लगाने के साथ ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.

लापता हुई विवाहिता के मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

परिजनों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी बेटी जयश्री करीब 2 महीने पहले लापता हो गई थी, घटनाक्रम को लेकर नामजद अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सदर थाना में रिपोर्ट सौंपी गई थी लेकिन, घटना को 55 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

परिजनों का आरोप है कि नामजद रिपोर्ट देने के बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते अपहरणकर्ता खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर और उनकी बेटी जयश्री को खोजने की मांग की है.

विवाहिता की माता राणी देवी ने बताया कि 22 अगस्त को उनकी बेटी जय श्री लापता हो गई थी, जिसके जिस के संबंध में कोतवाली थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कुछ लोगों पर शक होने से उन्होंने उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

उन्होंने बताया कि वो इससे पहले भी दो तीन बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं विवाहिता के पिता का जोधपुर में इलाज चल रहा है. अपहरणकर्ता खुले में घूम रहे हैं जिस वजह से परिवारजनों को भी जान का खतरा भी सता रहा है. जिसके चलते अपने बेटे बेटी को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details