बाड़मेर.क्षेत्र में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार दोपहर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता (woman commits suicide in Barmer) ने घर के बाथरूम में फंदा से लटककर जान दे दी. घटना की सूचना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के मुताबिक शहर के जैन न्याति की गली में एक विवाहिता ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.